राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 4 2020 5:57PM आगामी पांच दिनों में कर्नाटक में स्कूल खोलने पर फैसला: शिक्षा मंत्रीबेंगलुरु, 04 नवंबर (वार्ता) कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने आगामी पांच दिनों में राज्य में स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिये जाने की बात कही है। श्री सुरेश ने यहां बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुये स्पष्ट किया कि मंगलवार को हुयी बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, '' संबंधित विभाग तथा जिला अधिकारियों के साथ आगामी दिनों में एक बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जायेगी। बैठक और सभी अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने के बाद इस विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा की जायेगी, तब फैसला लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं का खर्च नहीं उठा सकते हैं और यही वजह है कि स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाना बेहतर होगा। सं जितेन्द्रवार्ता