राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 4 2020 8:10PM तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के करीबचेन्नई, 04 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 2,487 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 7.35 लाख के करीब पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 30 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,244 हो गया।स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,34,429 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 2,504 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त पाने वालों की संख्या बढ़कर 7,04,031 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.86 हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 47 और घटकर अब 19,154 रह गयी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है।संजय जितेन्द्रवार्ता