Friday, Apr 19 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीबीआई ने पशु तस्करी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

कोलकाता 06 नवंबर (वार्ता) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने शुक्रवार को पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना इनामुल हक को नयी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
हक को कोलकाता में ट्रांसिट रिमांड पर भेजा गया जिसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
भारत-बंगलादेश की सीमा पर कुछ सुरक्षाबलों की मदद से पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के कई ठिकानाें पर सीबीआई ने गुरुवार को छापेमारी की थी।
पश्चिम बंगाल के एक अधिकारी ने बताया कि नियमित रूप से तस्करी के जरिये सैकड़ों पशुओं के शवों को सीमा पार कर बंगलादेश में भेजा जाता है। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के पांच-छह अधिकारियों की टीम ने आज सुबह से ही कोलकाता के कई इलाकों में छापेमारी करना शुरू कर दिया।
सीबीआई ने राजधानी कोलकाता और मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि तस्करी के इस गिरोह के साथ एक केन्द्रीय सुरक्षा भी मिला हुआ है।
रवि आशा
वार्ता
image