राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 6 2020 5:14PM आईबीएसडी के डा़ पुलोक मुखर्जी विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शुमारइम्फाल, 06 नवंबर (वार्ता) जैव संसाधन एवं सतत विकास संस्थान (आईबीएसडी), इम्फाल के निदेशक प्रो. पुलोक कुमार मुखर्जी का नाम अपने संबद्ध विषयों के दुनिया के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शुमार हो गया है। डॉ. जॉन पीए इयोनिदिस के नेतृत्व में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की टीम द्वारा किये गये विषय-वार विश्लेषण के अनुसार प्रो. पुलोक ने यह कामयाबी हासिल की है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की रैंकिंग में प्रो. पुलोक को उनके नाम पर 211 शोधपत्रों के आधार पर भारत में टॉप 0.15 प्रतिशत वैज्ञानिकों में स्थान मिला है, जबकि उन्होंने दुनिया भर के वैज्ञानिकों के बीच 128वा रैंक प्राप्त किया है। औषधीय एवं बायोमोलेक्यूलर केमिस्ट्री के विषय में भी उन्हें भारत में 38 वैज्ञानिकों में से तीसरा स्थान मिला है।आईबीएसडी की डॉ. एच सुनीतिबाला ने यहां शुक्रवार को कहा '' प्रो. पुलोक कुमार मुखर्जी ने दवाओं की खोज से प्रेरित होकर पारंपरिक दवा और भारतीय औषधीय पौधों के सत्यापन, निर्माण एवं मानकीकरण, जैविक क्रियाओं, सुरक्षा और संबंधित पहलुओं पर प्रमुख जोर देकर उनके विकास पर काम किया है। वह नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस, इंडिया और रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री, यूनाइटेड किंग्डम के सदस्य हैं।सं जितेन्द्र वार्ता