Friday, Mar 29 2024 | Time 15:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना:ओडिशा में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद

भुवनेश्वर, 06 नवंबर (वार्ता) ओडिशा सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंंद रखने का फैसला किया है।
राज्‍य सरकार ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। सरकार ने परीक्षा, मूल्यांकन और प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी है।
इसके अलावा ऑनलाइन, दूरस्थ शिक्षा जारी रहेगी जबकि शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को कैंटोनमेंट जोन के बाहर ऑनलाइन शिक्षा और टेलीकाउंसलिंग के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है।
गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख के करीब हो गई है वहीं राज्य में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1400 के करीब पहुंच गया।
शुभम
वार्ता
More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image