Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


फेसबुक ने हिमंत के पोस्ट पर लगाई रोक

गुवाहटी 07 नवंबर (वार्ता) असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के एक पोस्ट (वीडियो) पर फेसबुक ने रोक (ब्लाॅग लगा दी है।
स्वतंत्र तथ्य जांचकर्ताओं की ओर से वीडियो की जांच के बाद इसे झूठी जानकारी करार दिये जाने के बावजूद मंत्री के वीडियो को न हटाने या कोई खंडन जारी न करने के कारण फेसबुक ने वीडियो पर रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. सरमा ने शुक्रवार को फेसबुक समेत अपने हर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुये ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल के समर्थकों द्वारा सिलचर हवाई अड्डे पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये जाने का आरोप लगाया था, हालांकि विपक्षी दल ने इस आरोप को खारिज किया है। एआईयूडीएफ ने स्पष्ट किया है कि पार्टी नेताओं के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने ‘अजीज खान जिंदाबाद’ के नारे लगाये थे। एआईयूडीएफ के मुताबिक तथ्यों की जांच करने वाली ऑल्टन्यूज और बूमलाइव जैसी साइटों ने भी स्वतंत्र रूप से तथ्यों की जांच कर उनके दावे को सही और मंत्री द्वारा साझा की गयी वीडियो को झूठी जानकारी करार दिया है।
सं.संजय
वार्ता
image