Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


'बिडेन तथा कमला करेंगे अमेरिका में रह रहे भारतीयों के हितों की रक्षा'

पुड्डुूचेरी,08 नवंबर(वार्ता) पुड्डुचेरी के मुख्यमंंत्री वी. नारायणसामी ने रविवार को उम्मीद जतायी कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन तथा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका में रह रहे भारतीय के हितों की रक्षा करेंगे।
श्री नाराणसामी ने यहां अरकोन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के उदेश्य से आयोजित मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि श्री बिडेन तथा श्रीमती हैरिस के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे और वे दोनों वहां रह रहे भारतीयों के हितों की रक्षा करेंगे।
उन्होंने चिकित्सा शिक्षा में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर उप राज्यपाल किरण बेदी के बयान पर कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और फैसला लिया जाएगा।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image