राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 9 2020 3:15PM साढ़े पांच लाख रुपये की स्मैक के साथ उप्र के तीन तस्कर गिरफ्तारनैनीताल, 09 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की ओर से कार्रवाई करते हुए लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि एसटीएफ के अधीक्षक स्वतंत्र कुमार के निर्देश पर पंतनगर स्थित नैनीताल राजमार्ग पर मदकोटा फार्म के पास रविवारको चलाये गये अभियान के दौरान तीन मोटरसाइकिल सवारों को रोका गया और जांच की गयी तो उनके पास से 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत 5,61,000 रुपए आंकी गयी है। उन्होंने बताया की तीनों तस्करों के नाम बबलू पुत्र मो. अली एजाजनगर गौटिया, पशुपति विहार, बारादरी, बरेली, फुरकान पुत्र अकबर अली ग्राम भोट, बरेली और नदीम खान पुत्र असलम खान एजाजनगर गौटिया, बरेली को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक को 1700 रुपये प्रतिग्राम की दर से बरेली के जगतपुरा निवासी अफाक से खरीद कर ला रहे थे और उधमसिंह नगर जनपद में बेचने के लिये ले जा रहे थे।तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना पंतनगर में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ को आरोपियों से पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है और वह आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। एसटीएफ आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लग गयी है। साथ ही यह भी पता लगाने में जुट गयी है कि स्मैक की खरीद फरोख्त में और कौन कौन लगे हैं। रवीन्द्र, उप्रेतीवार्ता