Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


साढ़े पांच लाख रुपये की स्मैक के साथ उप्र के तीन तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल, 09 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की ओर से कार्रवाई करते हुए लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि एसटीएफ के अधीक्षक स्वतंत्र कुमार के निर्देश पर पंतनगर स्थित नैनीताल राजमार्ग पर मदकोटा फार्म के पास रविवारको चलाये गये अभियान के दौरान तीन मोटरसाइकिल सवारों को रोका गया और जांच की गयी तो उनके पास से 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत 5,61,000 रुपए आंकी गयी है।
उन्होंने बताया की तीनों तस्करों के नाम बबलू पुत्र मो. अली एजाजनगर गौटिया, पशुपति विहार, बारादरी, बरेली, फुरकान पुत्र अकबर अली ग्राम भोट, बरेली और नदीम खान पुत्र असलम खान एजाजनगर गौटिया, बरेली को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक को 1700 रुपये प्रतिग्राम की दर से बरेली के जगतपुरा निवासी अफाक से खरीद कर ला रहे थे और उधमसिंह नगर जनपद में बेचने के लिये ले जा रहे थे।
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना पंतनगर में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ को आरोपियों से पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है और वह आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। एसटीएफ आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लग गयी है। साथ ही यह भी पता लगाने में जुट गयी है कि स्मैक की खरीद फरोख्त में और कौन कौन लगे हैं।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
image