Friday, Apr 26 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नियंत्रण रेखा पर त्रिपुरा का लाल शहीद, शहर में शोक की लहर

अगरतला ,09 नवबंर (वार्ता) त्रिपुरा के सुदीप सरकार की आतंकवादियों के साथ मुठभेड में शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रविवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल में शामिल त्रिपुरा के सुदीप सरकार आतंकवादियों की गोली लगने से शहीद हो गए।
सुदीप त्रिपुरा के धलेश्वर के निवासी थे। वह वर्ष 2000 से बीएसएफ की 169 बटालियन में सेवारत थे और पिछले दो महीनों से माचिल सेक्टर में तैनात थे। उनके परिवार में उनकी 64 वर्षीय मां, पत्नी, दो बेटी है और एक बड़ा भाई त्रिपुरा राज्य राइफल्स में तैनात हैं।
बीएसएफ मुख्यालय ने रविवार सुबह सुदीप के मुठभेड में शहीद होने की जानकारी दी थी और बीएसएफ के स्थानीय अधिकारी तब से शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
शहीद जवान के बड़े भाई दीपांकर सरकार ने कहा कि सुदीप की हाल ही में पदोन्नति हुई थी और वह 20 साल की सेवा पूरी होने के बाद वीआरएस के लिए आवेदन करने वाला था। नियंत्रण रेखा पर ड्यूटी पर जाने से पहले शनिवार को मां और पत्नी और दीपांकर के साथ उनकी आखिरी बार बातचीत हुई थी।
मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, उप मुख्यमंत्री जिशनु देव वर्मा, प्रतिपक्ष के नेता माणिक सरकार ने सुदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पाकिस्तानियों की गोली से त्रिपुरा के बहादुर लाल के सर्वोच्च बलिदान की खबर सुनकर दुखी हूँ और इस सदमे से उबरने के लिए शोक संत्पत परिवार को सहारा देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। हम सब उनके परिवार के साथ हैं।”
रिपोर्ट के अनुसार सुदीप ने गोलीबारी करते हुए तीन घुसपैठियों को सीमा के अंदर घुसने से रोका था और इसी दौरान घुसपैठियों की गोली से सुदीप सहित तीन सेना के जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया तथा दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए थे।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image