Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में दो विस सीटों के लिए मतगणना शुरू

कोहिमा 10 नवबंर (वार्ता) नागालैंड की दो विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे कोहिमा और किफिर के संबंधित उपायुक्तों के कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गयी।
नागालैंड विधानसभा की दक्षिणी अंगामी-1 (एसटी) और पुंग्रो-किफायर (एसटी) दो सीटों पर हुए उप-चुनावों के लिए आज सुबह मतगणना शुरू हो गयी।
नागालैंड के मुख्य चुनाव अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने सोमवार को बताया था कि दक्षिणी अंगामी-1 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतों की गिनती कोहिमा में एसडीओ (सी) जाखमा और चुनाव अधिकारी द्वारा की जाएगी जबकि एडीसी किफिर और चुनाव अधिकारी पुंग्रो-किफायर मतगणना किफियारे में शुरू करेंगे।
श्री सिन्हा ने कहा दक्षिणी अंगामी-1 सीट के 22 मतदान केंद्रों और पुंग्रो-किफायर विधानसभा क्षेत्र के 77 मतदान केंद्रों के दो हॉलों में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गयी। दोनों जिलाधिकारियों ने दिशानिर्देशों के अनुरूप मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं और सभी मतगणना कर्मियों को मतगणना के लिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है। मतपेटियों को रखे गए स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना हॉल तक ईवीएम को ले जाने के लिए रास्ता खाली कर दिया गया है और अवरोधक लगा दिये गये हैं और इसके अलावा सीसीटीवी के जरिये इसे दिखाया जा रहा है।
दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव कोहिमा और पुंग्रो-किफिर में दक्षिणी अंगामी-एक में क्रमशः विधायकों विको-ओ योशू और टी. टीचू की मृत्यु के बाद चुनाव कराना जरूरी हो गया था। सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार मेडो योखा, विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट के किकोवी किरहा और निर्दलीय उम्मीदवार सेइविलिली पीटर ज़शुमो दक्षिणी अंगामी-आई सीट की दौड़ में हैं। जबकि पुंग्रो -किफायर सीट के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें कांग्रेस के खासिओ अनार, भाजपा के लिरिमोंग संग्टम और निर्दलीय उम्मीदवार के. शेलुमथोंग, टी यांग्सेओ संग्टम और के. यिमचुंगर शामिल हैं।
उप्रेती, शुभम
वार्ता
More News
अंतरिक्ष मलबे से निपटने को एजेंसियों के बीच समन्वय जरूरीः सोमनाथ

अंतरिक्ष मलबे से निपटने को एजेंसियों के बीच समन्वय जरूरीः सोमनाथ

16 Apr 2024 | 9:23 PM

बेंगलुरु, 16 अप्रैल (वार्ता) अंतरिक्ष मलबे और अंतरिक्ष में बढ़ते यातायात से उत्पन्न चुनौतियों के मद्देनजर भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने मंगलवार को अंतरिक्ष एजेंसियों और संगठनों के बीच समन्वय तथा सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।

see more..
संविधान में कोई बदलाव नहीं होगा : देवेगौड़ा

संविधान में कोई बदलाव नहीं होगा : देवेगौड़ा

16 Apr 2024 | 9:16 PM

तुमकूर 16 अप्रैल (वार्ता) जनता दल (एस) (जदएस) सुप्रीमो एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 400 सीटें मिलने पर भी संविधान में कोई संशोधन नहीं होगा।

see more..
भाजपा ने ओडिशा में विसभ सीटों के लिए 21 और उम्मीदवारों की घोषणा की

भाजपा ने ओडिशा में विसभ सीटों के लिए 21 और उम्मीदवारों की घोषणा की

16 Apr 2024 | 9:09 PM

भुवनेश्वर 16 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुभवी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को भाजपा ने राउरकेला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया है, जहां से वह पहले तीन बार जीत चुके हैं।

see more..
image