Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना रिकवरी दर 95 फीसदी के पार

भुवनेश्वर, 11 नवंबर (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,220 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को 3,05,000 हो गयी तथा इस दौरान 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1522 हो गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी के पार चली गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के सभी 30 जिलों से नये मामले सामने आये। नये मामलों में से 703 क्वारंटीन केंद्रों से तथा बाकी 517 मामले स्थानीय संपर्क के हैं।
राज्य में दस दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार को एक हजार से कम मामले सामने आये थे। दो जिलों को छोड़ राज्य के 28 जिलों से 100 से कम नये मामले सामने आये। खोर्धा में 134 एवं सुंदरगढ में 119 नये मामले सामने आये। राज्य में अब तक 50,77,119 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है जिनमें नये संक्रमित मामले सामने आये हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.45 फीसदी पहुंच गयी है।
राज्य में अब तक 2,91,137 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं तथा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 12,341 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image