राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 11 2020 4:55PM आंध्र में दिवाली के दिन दो घंटे ही छूटेंगे पटाखेविजयवाड़ा, 11 नवंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश सरकार ने दीपावाली के मौके पर 14 नवंबर को महज दो घंटे पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है। राज्य स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में एक सरकारी आदेश (जीओ) जारी किया गया है, जिस पर मुख्य सचिव नीलम साॅहने ने हस्ताक्षर किए हैं।बुधवार को यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिवाली के दिन रात आठ बजे से रात 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़े जा सकते हैं। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।सरकार ने विक्रेताओं को पटाखे बेचने का निर्देश दिया है और लोगों से केवल ग्रीन क्रैकर्स फोड़ने को भी कहा है। पटाखों की बिक्री के लिए कोरोना वायरस दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दुकान के बीच 10 फुट का अंतर होना चाहिए। पटाखों की खरीद के दौरान लाइन बनाए रखते समय ग्राहकों को छह फुट का अंतर रखना चाहिए।सरकार ने विक्रेताओं को पटाखों के पास सेनिटाइजर न रखने का भी निर्देश दिया है क्योंकि इससे खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसके बजाय उन्हें साबुन और पानी रखने की सिफारिश की गयी है।संजय.श्रवणवार्ता