राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 14 2020 7:31PM ओडिशा में कोरोना वायरस मरीजाें की रिकवरी दर 96 फीसदी के करीबभुवनेश्वर, 14 नवंबर (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के एक हजार से कम 902 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 3,07,906 हो गयी तथा इस दौरान 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,563 हो गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।राज्य के सभी 30 जिलों से नये मामले सामने आये हैं। इनमें से 523 लोग विभिन्न क्वारंटीन केंद्रों से तथा 379 मामले स्थानीय संपर्क के हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसी अवधि में राज्य में 1,504 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2,95,245 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं तथा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.88 फीसदी हो गयी है।चिंता की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 834 की वृद्धि के साथ फिलहाल 11,098 सक्रिय मामले रह गये हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।संजय.श्रवण वार्ता