Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बीई ने भारत में की कोरोना वैक्सीन के चरण प्रथम-द्वितीय नैदानिक परीक्षण की शुरुआत

हैदराबाद, 16 नवंबर (वार्ता) हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता एवं दवा कंपनी बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड (बीई) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया की मंजूरी के बाद देश में कोविड-19 उप-यूनिट वैक्सीन प्रथम-द्वितीय चरण का चिकित्सकीय परीक्षण शुरू किया है।
इस वैक्सीन को अमेरिका स्थित बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन (बीसीएम) ने विकसित किया है।
बीई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वैक्सीन परीक्षण में बीसीएम वेंचर्स से एंटीजेन-इन-लाइसेंस प्राप्त, बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन की एकीकृत व्यावसायीकरण टीम शामिल है। साथ ही डायनेक्स के उन्नत सहायक सीपीजी 1018 भी इसमें शामिल हैं।
टीकाकरण अनुसूची में प्रत्येक अध्ययन प्रतिभागी के लिए दो खुराक शामिल हैं, जिसे इंट्रामस्क्यूलर इंजेक्शन के माध्यम से 28 दिनों के लिए प्रशासित किया गया है। इस चिकित्सकीय परीक्षण के परिणाम अगले साल फरवरी तक उपलब्ध होने की उम्मीद है।
संजय.श्रवण
वार्ता
image