राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 17 2020 1:53PM त्रिपुरा में फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशनअगरतला 17 नवम्बर (वार्ता) चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया है जिसमें पूरे प्रदेश के 26.39 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम दर्ज हैं।चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में आगामी चुनावों के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों से दावें और आपत्तियां आमंत्रित की गयी थी जिनकी विवेचना के बाद यह फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है।चुनाव आयोग के मुताबिक प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 26,39,332 मतदाता हैं। इनमें 13,35,557 पुरुष, 13,03,744 महिला और 21 किन्नर मतदाता शामिल हैं।टंडनवार्ता