राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 19 2020 5:41PM अल्मोड़ा में अवैध शराब के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तारनैनीताल, 19 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पुलिस ने हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब को गुड़गांव से गढ़वाल तस्करी करने के लिये ले जा रहा था।अल्मोड़ा पुलिस के अनुसार गुरुवार को सल्ट पुलिस की ओर से तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने यूपी 25 सीएम 2476 कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें रखी 48 बोतल हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की गयी। सल्ट के थाना प्रभारी चंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन सवार अमित कुमार शंखधर पुत्र भगवत शंखधर निवासी इंद्रा कालोनी-2 सेक्टर 52 थाना सुशांत लोक नजदीक एआरडी सिटी गुड़गांव शराब के संबंध में आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह शराब को गुड़गांव से गढ़वाल के उफराईंखाल बेचने के लिये ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रवीन्द्र, उप्रेतीवार्ता