Friday, Mar 29 2024 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में सीसीबी टीम ने छापा मारकर 15 लाख की ड्रग जब्त की

उडुपि, 20 नवम्बर (वार्ता) केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार चन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने शुक्रवार को उडुपि में 462 एमडीएमए टैबलेट और 15 ग्राम हाइड्रो कैनबिस ड्रग जब्त की।
पुलिस ने आज बताया कि पिछले दो महीनों में अभी तक विशेष टीम ने ड्रग पकड़ने के लिए पांच बार छापे मारे हैं। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने जहां छापे मारे वहां नशीली दवाओं को भंडारण किया गया था। पुलिस ने लगभग कुल 15 लाख की नशीली दवाओं को जब्त किया है।
छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक भरत एस रेड्डी, पुलिस निरीक्षक मंजूनाथ एम गोडा, उडुपि सहायक ड्रग कंट्रोलर नागराज, शिक्षा विभाग से शंकर और प्रदीप कुमार और मणिपाल पुलिस थाने के कर्मी शामिल थे। पुलिस ने अभी तक किसी के गिरफ्तारी की बात नहीं बतायी है।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
More News
तेलंगाना में ईसाइयों ने मनाया गुड फ्राइडे

तेलंगाना में ईसाइयों ने मनाया गुड फ्राइडे

29 Mar 2024 | 4:42 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद, सिकंदराबाद और अन्य क्षेत्रों में ईसाइयों ने विशेष प्रार्थनाओं और उपवास के माध्यम से, यीशु मसीह को सूली पर चढ़ने के प्रतीक के रूप में गुड फ्राइडे मनाया।

see more..
image