Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा विस का शीतकालीन सत्र कोरोना प्रोटोकॉल के बीच कड़ी सुरक्षा में शुरू

भुवनेश्वर 20 नवम्बर (वार्ता) ओडिशा विधानसभा का 40 दिन चलने वाला सत्र शुक्रवार को करोना वायरस (कोविड-19) के सभी दिशानिर्देशाें के पालन के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र सुचारू रूप से चलने के लिए सभा के भीतर और परिसर में सुरक्षा कर्मियों की कम से कम 30 प्लाटून को तैनात किया गया। कोरोना दिशा-निर्देशों के अनुसार ही विधायकों के बैठने का प्रबंध किया गया है। सदन की रोजना सफाई की व्यवस्था की गयी है। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी को पालन करना और हाथा धोना अनिवार्य है।
सदन में केवल उन्हीं विधानसभा सदस्यों और कर्मचारियों को जाने की अनुमति दी गई है जिनका कोरोना परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव हो। सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति देने की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपने नवीन निवास से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। सदन की कार्यवाही प्रतिदिन दो पाली में साढ़े चार घंटे तक चलेगी। सदन की पहली पाली सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक प्रतिदिन चलेगी।
मानसून सत्र की तरह ही वर्तमान सत्र में भी प्रश्नकाल नहीं होगा।
उप्रेती आशा
वार्ता
image