Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त ने की कर्नाटक के प्रयासों की सराहना

बेंगलुरु, 20 नवंबर (वार्ता) ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त जेन थॉम्पसन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और हरित ऊर्जा को तेजी से अपनाने के मामले में अग्रणी राज्य बनने के लिए किये गये कर्नाटक सरकार के प्रयासों की सराहना की है।
सुश्री थॉम्पसन ने वर्तमान में जारी बेंगलुरु टेक समिट 2020 में कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि कर्नाटक भारत में हरित पहल में अग्रणी राज्य है और हरित ऊर्जा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, “हमने विशेष रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकिल इकोसिस्टम के निर्माण और प्रदूषण को कम करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ साझेदारी को और बढ़ानी शुरू की है। हम जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा में तकनीकी स्टार्टअप के लिए और अधिक निवेश करने के लिए ज्यादा ग्रीन फंड का प्रबंध कर रहे हैं।”
सुश्री थॉम्पसन ने प्रदूषण घटाने के लिए बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर क्लीन एयर टेस्टेड ड्राइव पहल के लिए बेंगलुरु के साथ शहीर-स्तरीय साझेदरी की भी सराहना की है।
प्रियंका आशा
वार्ता
image