राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 20 2020 9:46PM केरल में कोरोना सक्रिय मामलों में कमी का सिलसिला जारीतिरुवनंतपुरम 20 नवंबर (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6,028 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.51 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी और इनकी संख्या घटकर 67,836 रह गयी।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 6,398 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 4,81,718 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 5,51,670 तक पहुंच गयी है तथा 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,998 हो गयी है। राज्य में कोरोना रिकवरी दर 87.32 फीसदी है और मृतकों की दर 0.36 फीसदी है।राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 398 और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 67,836 रह गयी जो गरुवार को 68,234 थी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल तमिलनाडु के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उप्रेती, रवि वार्ता