Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बागेश्वर में 150 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल, 27 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के बागेश्वर में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस की टीम ने शुक्रवार को 150 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
बागेश्वर पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसओजी और बागेश्वर कोतवाली पुलिस की ओर से अवैध शराब एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बालीघाट तिराहे पर एक कार को रोका गया और उसकी जांच की गयी तो उसमें 150 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
वाहन चालक नारायण सिंह भंडारी पुत्र तेज सिंह भंडारी निवासी तल्ला बिनौला से जब अवैध शराब के बारे में पूछताछ की गयी तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से यह भी पता लगा रहा है कि वह अवैध शराब को कहां से लेकर आया था और कहां बेचने के लिये ले जा रहा था। यही नहीं पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगालने में जुट गयी है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image