Friday, Apr 19 2024 | Time 21:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में आठ रोहिंग्या गिरफ्तार

गुवाहाटी 28 नवंबर (वार्ता) असम में हैलाकांडी जिला के अलगापुर थाना क्षेत्र में एक घर से आठ रोहिंग्या गिरफ्तार किये गये हैं।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि म्यांमार के रोहिग्या मुसलमानों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर पर छापा मारा और वहां से आठ रोहिग्या मुसलमानों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक पविंज्क कुमार नाथ ने बताया कि अलगापुर थाना क्षेत्र के मजारपर गांव में मोहम्मद यूसुफ अली मजूम्दार के घर से आठ रोहिग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये रोहिग्या मुसलामान म्यांमार में बोइसिडम जिला में मोंडू थाना क्षेत्र के साहेब बाजार गांव के निवासी है।
उन्होंने बताया कि जिस घर से ये लोग पकड़े गये हैं, उस घर का मालिक, हरबोर यूसुफ अली मजूमदार फरार है, लेकिन उसके भाई इस्लामुद्दीन मजूमदार को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
संतोष.संजय
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image