Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


खांडू ने की राज्यपाल से मुलाकात

ईटानगर, 03 दिसंबर (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को यहां राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा से मुलाकात की और राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
राज्यपाल ने राजभवन में हुई इस बैठक के दौरान राज्य के पूर्वी भाग में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने तिराप, चांगलांग और लाेंग जिलों में विकास संबंधी पहलों पर अधिक जोर देने और जनता के खिलाफ चल रही गतिविधियों पर रोक लगाने का सुझाव दिया।
उन्होंने आगामी अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मेन्स) का निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार से अरुणाचल लोक सेवा आयोग को पूरा सहयोग देने की भी सलाह दी।
ब्रिगेडियर मिश्रा ने सब्जियों और पशुधन के लिए अन्य राज्यों पर निर्भरता कम करने के लिए क्लस्टर खेती और पोषक रसोई उद्यान योजनाओं की पहल के लिए श्री खांडू की सराहना करते हुए राज्य में वनस्पति और हर्बल उद्यान को बढ़ावा देने का सुझाव दिया।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए अभिनव तरीकों को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
image