Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कल तमिलनाडु पहुंचेगा चुनाव आयोग का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल

चेन्नई, 20 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु में 4-5 महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा की अध्यक्षता में चुनाव आयोग का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचेगा।
श्री सिन्हा के साथ इस टीम में उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन और आशीष कुंद्रा, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास, निदेशक पंकज श्रीवास्तव और सचिव मलय मल्लिक भी आएंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले दिन टीम मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और आयकर विभाग के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। टीम जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ एक आभासी बैठक भी करेगी।
दूसरे दिन टीम विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियाें ​​और मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य राज्य सरकार के सचिवों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल पुड्डुचेरी में चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए वहां रवाना हो जायेगा।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
image