Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोटद्वार अतिक्रमण:यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश

नैनीताल 21 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पौड़ी जिले के कोटद्वार में अतिक्रमण की गयी जमीन पर यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिये हैं जिसके कारण अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं होगी। इस मामले की अगली सुनवाई आगामी आठ जनवरी को होगी।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ की अगुवाई वाली पीठ ने आठ जनवरी तक यथास्थिति बनाये रखने के आदेश जारी किये हैं।
कोटद्वार निवासी मुजीब नैथानी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद आज ये निर्देश दिये गये हैं। कुछ अतिक्रमणकारियों की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में वे उच्चतम न्यायालय की शरण में गये हैं और वहां आठ जनवरी को इस मामले में सुनवाई है। उन्होंने अदालत से फिलहाल अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। इसके बाद अदालत ने आठ जनवरी तक यथास्थिति बनाये रखने के आदेश जारी कर दिये।
यहां यह भी बता दें कि इससे पहले युगलपीठ की ओर से विगत 18 नवम्बर को इसी मामले में एक आदेश जारी कर सरकार को आठ सप्ताह के अंदर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। याचिकाकर्ता मुजीब नैथानी की ओर से एक जनहित याचिका दायर कर कहा गया था कि सरकार की ओर से शहर के बदरीनाथ मार्ग पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कोटद्वार के मेयर हेमलता नेगी को भी अतिक्रमण का दोषी बताया था। इस मामले में अब आठ जनवरी को सुनवाई होगी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
image