Friday, Mar 29 2024 | Time 07:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


खराब मौसम के कारण नैनीताल विंटर कार्निवाल स्थगित

नैनीताल, 22 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल में नये साल से पूर्व होने वाला विंटर कार्निवाल स्थगित कर दिया गया। खराब मौसम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी नैनीताल महोत्सव समिति के सचिव एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़ ने दी है। श्री गौड़ के अनुसार विंटर कार्निवाल 2020 के आयोजन हेतु आयोजन समिति के तकनीकी सहयोगी उत्तराखण्ड पैराग्लाइडिग एसोेसिएशन द्वारा अवगत कराया गया है कि द्वितीय उत्तराखण्ड ओपन एक्ससी कम्पटीशन 2020 प्रतियोगिता एवं अन्य एरो स्पोटर्स हेतु प्रस्तावित तिथियां मौसम विज्ञान केन्द्र (आईएमडी) देहरादून की रिपोर्ट के अनुसार अनुकूल नहीं हैै।
मौसम के खराब मिजाज को देखते हुये पैराग्लाइडिग, हाॅट एअर बैलुनिंग, पैरामोटरिंग, हैंग ग्लाइडिंग एवं एमटीवी जैसी प्रतियोगितायें कराना सम्भव नहीं है। श्री गौड़ ने बताया कि सभी हित धारकों से विचार विमर्श करने के उपरान्त निर्धारित तिथियों को संशोधित करने के प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुये 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विंटर कार्निवाल को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कार्निवाल की संशोधित तिथियों के संदर्भ में पृथक से सूचित किया जायेगा।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image