Friday, Apr 19 2024 | Time 15:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड को सिंचाई के लिए केंद्र ने बजट नहीं दिया: मनोज रावत

देहरादून 22 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर हंगामा किया और अलग-अलग प्रश्नों के माध्यम से सरकार को कटघरे पर खड़ा किया।
कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने कहा इस सत्र में सरकार की कोई तैयारी नहीं है सिंचाई के मुद्दे पर किसी भी तरह का कार्य नहीं हो रहा 120 करोड़ रुपए नहरों की मरम्मत के लिए मांगे गए जिनमें से 30 करोड रुपए ही सरकार उपलब्ध करा पाई इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 65000 करोड़ रुपए देश में खर्च करने की बात कही गई है।
कांग्रेस विधायक ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों से मैदानी क्षेत्रों में आने के लिए लोगों को कई बसें बदलनी होती है लेकिन सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में बसों संचालित नहीं कर पा रही है जबकि प्राइवेट संचालकों द्वारा भी बसों का संचालन किया जा सकता है जिससे सीमांत क्षेत्रों के लोगों को राहत मिल सके।
श्री रावत का कहना है इस मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री ने समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image