Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अल्मोड़ा में 31 दिसम्बर का जश्न हुआ फीका, दस बजे बाद होटलों के खुलने पर पाबंदी

नैनीताल, 24 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कोरोना महामारी के कारण क्रिसमस, 31 दिसंबर और नये साल का जश्न फीका हो गया है।
प्रशासन ने इन दोनों मौकों के लिये प्रतिबंध जारी किये हैं और अल्मोड़ा में होटलों एवं रिसाॅर्ट दस बजे के बाद नहीं खुलेंगे।
प्रशासन एवं होटल एसोसिएशन की बीच गुरुवार को हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये। प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इन मौकों पर रात दस बजे के बाद होटलों एवं रिसाॅर्टों के खुलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक होटलों एवं रिसाॅर्ट में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी नहीं किया जा सकेगा।
प्रशासन के अनुसार इन मौकों पर 100 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो पायेंगे। साथ ही मास्क एवं सामाजिक दूरी के साथ साथ सेनिटाइजर प्रयोग करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा बैठक में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के संबंध में केन्द्र और उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी समस्त दिशा-निर्देशों एवं मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करना अनिवार्य होगा।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image