Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ब्रिटेन से लौटे एक परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव

शिवमोगा 24 दिसंबर (वार्ता) कर्नाटक के शिवमोगा में ब्रिटेन से लौटे एक परिवार के चार लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पहली जांच में ये लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए तथा दूसरी जांच के लिए इन लोगों के सैंपल को पुणे भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ये लोग ब्रिटेन में कोरोना के नये स्टैन के खतरे के कारण भारत लौटे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सदस्यों के सैंपल को जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये लोग कोविड-19 के नए स्ट्रैन से तो ग्रसित नहीं हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कोरोना के नए स्ट्रैन के बारे में पुष्टि पुणे से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है।
संतोष
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image