Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बोबडे ने की परिजनों के साथ भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना

तिरुमाला, 25 दिसम्बर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने शुक्रवार को यहां वैंकुंठ एकादशी के पवित्र मौके पर वैंकुठ द्वार के दर्शन किये।
इससे पहले न्यायमूर्ति बोबडे के यहां पहुंचने पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी डॉ के एस जवाहर रेड्डी और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्मा रेड्डी ने उनका स्वागत किया। मंदिर में दर्शन के दौरान टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी श्री बोबडे के साथ रहे। भगवान वेंकटश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना के बाद मुख्य न्यायाधीश ने वैकुंठ द्वार दर्शन किये जिसे बहुत पवित्र माना जाता है।
इस बाद उन्हें रंगनायुला मंडपम में वेदासिरवाचनम प्रस्तुत किया गया। उन्हें तीर्थ प्रसादम डायरी, कलेंडर और भगवान वेंकटश्वर का चित्र भी भेंट किया गया।
न्यायमूर्ति बोबडे परिजनों के साथ गुरुवार को यहां दो दिवसीय तीर्थ यात्रा पर पहुंचे।
श्रवण जितेन्द्र
वार्ता
image