Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में नर्सिंग के 15 से अधिक छात्र कोरोना संक्रमित

मेंगलुरु 29 दिसंबद (वार्ता) कर्नाटक के मेंगलुरु में दो नर्सिंग कॉलेजों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण 15 से अधिक नर्सिंग छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का मामला सामने आया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामचंद्र बाला ने बताया कि कॉलेजों ने कथित तौर पर केरल से 613 सहित करीब 900 छात्रों को छात्रावासों में प्रवेश के दौरान कोविड दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं की अनदेखी की थी।
उन्होंने कहा, “हमने दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कॉलेजों को नोटिस भेजा है। कॉलेज छात्रावास की 15 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार सभी छात्रों, शिक्षण और अन्य कर्मचारियों को 77 घंटे पहले कराई निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज के अधिकारी दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहे हैं। इसके अलावा छात्रावास के कमरों में सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन भी नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि संक्रमित छात्रों में बीमारी के लक्षण नहीं है। उनका हालांकि इलाज किया जा रहा है।
राम आशा
वार्ता
image