Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सुधाकर ने कर्फ्यू की संभावना को किया खारिज

बेंगलुरु 30 दिसंबर (वार्ता) कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने बुधवार को बेंगलुरु में रात के समय कर्फ्यू लगाने की संभावना को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, "रात का कर्फ्यू अब बीती बात हो गयी है।"
डॉ़ सुधाकर ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल ही सरकार ने रात के समय कर्फ्यू लागू किया था, जिसे जनता के विरोध के कारण वापस ले लिया गया था। उन्होंने बताया कि हालांकि राज्य में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद रात के समय में कर्फ्यू लगाने पर चर्चा की गयी थी, लेकिन कर्फ्यू लगाने की कोई संभावना नहीं है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के सात मामले सामने आ चुके हैं।
संतोष आशा
वार्ता
image