Friday, Apr 19 2024 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोविशील्ड टीके के इस्तेमाल की सिफारिश भारतीयों के लिए बड़ा उपहार:डॉ भौमिक

कोलकाता, 02 जनवरी (वार्ता) चिकित्सकीय परीक्षण विशेषज्ञ डॉ शुभ्रज्योति भौमिक के मुताबिक सब्जेक्ट विशेषज्ञ समिति की ओर से कोविशील्ड (ऑक्सफोर्ड-सीरम इंस्टीट्यूट का टीका) टीके के इस्तेमाल की सिफारिश की खबर नव वर्ष के मौके पर भारतीयों के लिए एक बड़ा उपहार है।
कोविशील्ड पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ भौमिक ने कहा,“विशेषज्ञ समिति की ओर से कोविशील्ड टीके के इस्तेमाल की सिफारिश की खबर नव वर्ष के मौके पर भारतीयों के लिए एक बड़े उपहार के समान है।”
उन्होंने कहा, “ इस सिफारिश से भारत में कोविशील्ड का आपातकालीन प्राधिकरण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे अगले कुछ हफ्तों में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के टीकाकरण की पहल हो सकेगा। आपातकालीन प्राधिकरण के दौरान टीका प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को एक सूचित सहमति दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी जो वैक्सीन के संभावित दुष्प्रभावों पर स्पष्ट रूप से चर्चा करेगा।”
डॉ भौमिक ने कहा,“ टीका प्राप्त करने वालों को अगले छह से आठ हफ्तों तक सामाजिक दूरी, समुचित मास्क तथा नियमित रूप से अपने हाथ साफ करने के नियमों का पालन करना होगा ताकि कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिरक्षा पूरी तरह से विकसित हो सके। ”
गौरतलब है कि सब्जेक्ट विशेषज्ञ समित ने शुक्रवार रात ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से विकसित सीरम इंस्टीट्यूट के कोरोना वायरस टीके को आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने पर सहमति जतायी।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

19 Apr 2024 | 1:14 PM

देहरादून, 19, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला गुरमीत कौर ने शुक्रवार को देहरादून में पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image