Friday, Apr 19 2024 | Time 05:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आईटीसी ग्रांड होटल के 85 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

चेन्नई 02 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित आईटीसी ग्रांड चोला होटल 85 कर्मचारी और अन्य पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
कोरोना के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मामले सामने आने के बाद होटल के सभी कर्मचारियों तथा अतिथियों की कोरोना जांच कराई गई जिनमें 85 कोरोना से संक्रमित पाये गये। कोरोना संक्रमित सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है।
कोविड मामलों के ताजे कलस्टर सामने आने के बाद राज्य सरकार ने सभी होटलों को सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने पिछले एक-दो सप्ताहों के दौरान होटलों में ठहरे सभी अतिथियों का पता लगाने की योजना बना रहा है।
स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि सभी होटल प्रबंधनों से कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा,“यदि होटल प्रबंधनों ने दिशानिर्देशों का पालन नहीं सुनिश्चित किया तो हम नोटिस जारी करने या कानूनी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।”
चेन्नई महानगर निगम ने होटलों को अगले 10 दिनों तक कोई कार्यक्रम या भीड़ एकत्र नहीं करने के निर्देश जारी किये हैं।
संजय आशा
वार्ता
More News
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ  खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

18 Apr 2024 | 7:29 PM

बेंगलुरु, 18 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 2023 राज्य विधानसभा चुनाव से संबंधित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और पूर्व मंत्री शशिकला जोले के खिलाफ 'मतदाता रिश्वत' मामला खारिज कर दिया।

see more..
image