Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नशे में पुलिस को झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

देहरादून 03 जनवरी(वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून जिले में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर अपनी पत्नी और पुत्री की हत्या करने की झूठी शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सम्बन्धित व्यक्ति को झूठी सूचना देने पर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, थाना विकासनगर को पुलिस नियन्त्रण कक्ष (पीसीआर) 112 के माध्यम से विभोर सिंह निवासी तेलपुर द्वारा स्वयं फोन पर अपनी पत्नी मोनिका तथा पुत्री की हत्या की सूचना के बारे में बताया गया। इस पर
सम्बन्धित थाने के अधिकारी पुलिस बल के साथ सूचना देने वाले विभोर के मकान तेलपुर पहुंचे। जहां पता चला कि विभोर द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन किया गया है तथा पारिवारिक विवाद के बाद शराब के नशे में पुलिस कंट्रोल रूम को झूठी सूचना दी गई है।
पुलिस को सूचना कर्ता की पत्नी और दोनों बच्चे सुरक्षित मिले। सूचना कर्ता विभोर कर ओर से पुलिस को झूठी सूचना दिए जाने पर उसे गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में विभोर के शराब का सेवन करना पाया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
सं.संजय
वार्ता
image