Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


खटीमा-बनबसा सड़क एनएच बनाने पर त्रिवेंद्र ने जताया आभार

देहरादून 08 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में खटीमा-बनबसा सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) घोषित करने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
श्री रावत ने इस सड़क को एनएच घोषित कर चार लेन का बनाने की संस्तुति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क, परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
गौरतलब है कि खटीमा बनबसा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ को नेपाल से जोड़ने के लिए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और इसे चार लेन बनाने के लिए श्री रावत ने केंद्र से अनुरोध किया था जिसे मानते हुए सड़क, परिवहन् मंत्रालय ने इस मार्ग को चार लेन का बनाने और राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने को अपनी मंजूरी दी है।
इस मार्ग के निर्माण से भारत- नेपाल के बीच नया व्यापारिक जोन बनेगा जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार एवं सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे। अब इस मार्ग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
अभिनव.संजय
वार्ता
image