Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हल्द्वानी में 1581 को जमीन खाली करने का फरमान

नैनीताल 09 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद रेल मंत्रालय हल्द्वानी में अतिक्रमण के मामले में पहली बार हरकत में आया है और रेलवे की ओर से 1581 अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने का फरमान जारी कर दिया गया है। दूसरी ओर इस प्रकरण के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के एन पांडे की अगुवाई में रेलवे की एक टीम शनिवार को गफ्फूरबस्ती पहुंची। रेलवे टीम को देखकर गफ्फूरबस्ती के लोग सकते में आ गये। रेलवे की ओर से 1581 अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने के नोटिस जारी किये गये हैं। नोटिस में 15 दिन के अंदर रेलवे की भूमि को खाली करने की बात कही गयी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि 15 दिन के अंदर बलपूर्वक भूमि को खाली करा लिया जायेगा।
इस घटना के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है और वे भारतीय जनता पार्टी सरकार को कोसने लगे। लोगों का आरोप है कि वे कई दशकों से यहां रह रहे हैं और भाजपा सरकार उन्हें जबर्दस्ती हटा रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार बनभूलपुरा के गफ्फृरबस्ती में 4365 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है। आज पहले चरण में 1581 लोगों को ही नोटिस जारी किया गया है। इन्हें व्यक्तिगत नोटिस जारी किया गया है।
श्री पांडे ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भारी भीड़ को देखते हुए नोटिस घरों में चस्पा किये जाने के बजाय सार्वजनिक जगहों में नोटिस बोर्डों पर लगा दिये गये हैं। यहां 40 से अधिक बोर्ड लगाये गये हैं। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती भी रेलवे अधिकारियों के साथ तैनात रही।
दरअसल रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का मामला पहली बार सन् 2016 उस समय चर्चा में आया जब हल्द्वानी निवासी रवि शंकर जोशी की ओर से उच्च न्यायालय में इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर की गयी। याचिका में कहा गया था कि रेलवे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा है।
इसके बाद उच्च न्यायालय ने 9 नवम्बर 2016 को एक आदेश जारी कर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिये। अतिक्रमणकारियों की ओर से उच्च न्यायालय के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गयी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। शीर्ष अदालत ने अतिक्रमणकारियों को तीन हफ्ते की मोहलत देते हुए रेलवे को उनके प्रत्यावेदन पर उचित निर्णय लेने को कहा। इसके बाद यह मामला शांत हो गया।
याचिकाकर्ता की ओर से फिर उच्च न्यायालय में 2019 में एक आवेदन पत्र देकर कहा गया कि इस मामले कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके बाद उच्च न्यायालय ने 21 नवम्बर 2019 को आदेश जारी कर रेलवे को 31 मार्च, 2020 तक अतिक्रमणकारियों का पक्ष सुनकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। पुनः याचिकाकर्ता की ओर से पिछले साल दिसंबर में अवमानना याचिका दायर कर कहा गया कि रेलवे की ओर से 4365 प्रत्यावेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
अदालत ने इसे गंभीरता से लेते हुए 24 दिसंबर को रेलवे के राज्य अधिकारी विवेक कुमार और इज्जतनगर के क्षेत्रीय उपप्रबंधक को अवमानना नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद रेलवे की मशीनरी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हरकत में आयी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

23 Apr 2024 | 9:15 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गैर-राजनीतिक हस्तियों और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला।

see more..
image