Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में महिला शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव

पुड्डुचेरी, 11 जनवरी (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में सोमवार को एक महिला शिक्षक कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाई गई।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार यह शिक्षिका पक्कामुडयांपेट के एक सरकार मिडिल स्कूल में सेवारत है जिसमें कोरोना को लक्षण पाए गए और उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके मद्देनजर मेडिकल टीम स्कूल पहुंची और अन्य शिक्षकों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। मेडिकल टीम ने हालांकि अन्य शिक्षकों को पांच दिन के लिए अपने आप को क्वारंटीन करने की सलाह दी है। इसके अलावा पूरे स्कूल को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है। इस बीच अरियानकुप्पम सरकारी स्कूल में मिड डे मील योजना प्रभारी शिक्षक की आज काविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
गौरतलब है कि केन्द्रशासित प्रदेश में पहली से 12 वीं कक्षा तक की कक्षाएं चार जनवरी से शुरू हुई थीं और वर्तमान में यह सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलती हैं।
प्रशासन ने 18 जनवरी से पूरे दिन स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image