Friday, Apr 19 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बेलगावी पहुंची कोरोना वैक्सीन

बेलगावी, 13 जनवरी (वार्ता) कर्नाटक के बेलगावी स्थित जिला स्वास्थ्य कार्यालय में बुधवार को 14,700 बोतलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन की 1,47,000 खुराक पहुंचायी गयीं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शशिकांत मुन्याल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इन वैक्सीनों का उपयोग बेलगावी क्षेत्र के आठ जिलों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोतल में 10 खुराक वैक्सीन हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक वैक्सीन दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। टीका लगाने के बाद तीन घंटे तक टीका लगने वाले व्यक्ति की निगरानी की जाएगी और यदि कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, तो उस व्यक्ति को छुट्टी दे दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में बेलगावी में 36,000 खुराक की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनों को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया तथा वैक्सीनेशन का काम 16 जनवरी से शुरू होगा।
संतोष.श्रवण
वार्ता
image