Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कमल ने किया औद्योगिक क्षेत्र के लिए एमएनएम के एजेंडे का खुलासा

कोयंबटूर, 13 जनवरी (वार्ता) अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र के लिए अपनी पार्टी के सात सूत्री एजेंडे का खुलासा किया।
श्री हासन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्टार्ट-अप और नवाचार के लिए ‘संभावनाओं के मंत्रालय’ की स्थापना करेगी जो औद्योगिक क्रांति 4.0 को बहुत प्रोत्साहन देगा।
एजेंडे में अन्य वादों में उद्योगों को पिछड़े क्षेत्रों में स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देना, सरकार-उद्योग-शिक्षा-नागरिक समाज के बीच त्रैमासिक शिखर सम्मेलन,मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले थिंक-टैंक के रूप में, उद्योगों के प्रति एकीकृत दृष्टिकोण, एमएसएमई को प्रोत्साहन, राज्य में कम विकसित क्षेत्रों का विकास, असंगठित मजदूरों को मजबूत करना, हर जिले में कौशल विकास पार्क आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से शहरी क्षेत्रों की तरफ पलायन को उलट कर शहरों से गांवों की ओर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कम विकसित क्षेत्रों में अपना कार्यालय स्थापित करने के लिए उद्योगों को बड़ा प्रोत्साहन देगी ताकि इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।
उन्होंने एमएसएमई को प्रोत्साहन देने का भी वादा किया है जिससे पर्याप्त तरलता सुनिश्चित हाेगी। श्री हासन ने सवालों के जवाब में कहा कि वह निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे लेकिन किस सीट से लड़ेंगे, यह तय किया जाना बाकी है।
उन्होंने केंद्र के तीन कृषि कानूनों पर उच्चतम न्यायालय के स्थगन का भी स्वागत किया और कहा कि हालांकि किसान संघों ने न्यायालय द्वारा गठित समिति के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया था, कम से कम संवाद के लिए एक शुरुआत तो की गयी।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
More News
तेलंगाना में केंद्र ने विकास के लिए 10 लाख करोड़ किए आवंटित: किशन

तेलंगाना में केंद्र ने विकास के लिए 10 लाख करोड़ किए आवंटित: किशन

18 Apr 2024 | 7:24 PM

हैदराबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में राज्य के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

see more..
आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में अगले चार दिनों तक आंधी आने के आसार

आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में अगले चार दिनों तक आंधी आने के आसार

18 Apr 2024 | 7:19 PM

अमरावती, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में शनिवार, रविवार और सोमवार (20, 21, और 22 अप्रैल) को अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से बिजली और तेज हवाओं के साथ आंधी आने का अनुमान जताया गया है।

see more..
लोकतंत्र के महापर्व पर कुमाऊं की दो सीटों पर शुक्रवार को मतदान

लोकतंत्र के महापर्व पर कुमाऊं की दो सीटों पर शुक्रवार को मतदान

18 Apr 2024 | 7:17 PM

नैनीताल, 18 अप्रैल (वार्ता) लोकतंत्र के महापर्व पर उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र की दो सीटों के लिये कल 19 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। इन दो सीटों पर मतदान संपन्न कराने के लिये छह जिलों से कुल 4076 मतदान पार्टियां को गुरुवार को अपने गंतव्य के लिये रवाना किया गया।

see more..
image