Friday, Mar 29 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना सक्रिय मामले 5900 के करीब

चेन्नई 17 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 188 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या घटकर रविवार को 5,940 रह गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 589 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,30,772 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 770 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,12,568 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.80 फीसदी हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,264 हो गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु अब पांचवें स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र के बाद इसका दूसरा स्थान है।
संजय
वार्ता
image