Friday, Apr 19 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले घट कर 68,300 के करीब

तिरुवनंतपुरम 18 जनवरी (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को घट कर 68,300 के करीब पहुंच गयी।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज नये मामले, स्वस्थ मामले और सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 3,346 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,51,195 पहुंच गयी और 3,921 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,79,097 हो गयी। इसी अवधि में 17 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,481 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 593 और घट कर 68,398 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल अब महाराष्ट्र से भी आगे निकल चुका है तथा पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केरल तमिलनाडु को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर आ गया है।
संजय
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image