Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चिंट फंड कंपनी के नाम पर पैसा हड़पने मामले में अभियोग दर्ज

नैनीताल 21 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के लालकुआं में चिट एवं फंड कंपनी के नाम पर लोगों से पैसा हड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उप्र के रामपुर निवासी देशराज श्रीवास्तव के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
लालकुआं के राजीव नगर की रहने वाली 11 महिलाओं व कुछ अन्य लोगों की ओर से गुरुवार को लालकुआं पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गयी कि उप्र, रामपुर के ग्राम नवदिया, मिलक निवासी देशराज श्रीवास्तव की ओर से चिट फंड कंपनी के नाम पर पहले लोगों से पैसा वसूला गया और बाद में धन लौटाने के नाम पर उनके जमा दस्तावेज लेकर गायब हो गया।
जब काफी समय से आरोपी ने उनका पैसा नहीं लौटाया तो लोगों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने आज पुलिस में शिकायत की। इस घटना के बाद पीड़ितों में भारी नाराजगी देखी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 420, ईनामी चिट एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम,1978 की धरा 3/4 व उत्तराखंड निक्षेपक जमाकर्ताओं का हित संरक्षण अधिनियम, 2005 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image