Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


देश में तेलंगाना ‘सबसे मजबूत राज्य’ के रूप में उभरा: सौंदराराजन

हैदरबाद, 26 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदराराजन ने कहा है कि नए तेलंगाना राज्य ने नई योजनाओं, पहलों और नवाचारों के साथ एक नया सफल रिकॉर्ड बनाया और देश में ‘सबसे मजबूत राज्य’ के रूप में उभर कर सामने आया है।
डॉ. सौंदराराजन ने पब्लिक गार्डन में यहां मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि तेलंगाना राज्य ने बहुत कम समय में लोगों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू कर देश के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।”
राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव के पिछले साढ़े छह साल के दौरान योजनाबद्ध और अपने व्यवस्थित प्रयास के कारण राज्य देश के कई क्षेत्रों में पहले और दूसरे स्थान पर रहा है और राज्य का अनुसरण करने के लिए कई अन्य राज्यों के लिए यह एक प्रेरणा है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरा वर्ष 2020 परेशानियों के दौर से गुजरा, हमने वर्ष 2021 को बहुत आशा के साथ शुरू किया और कोविड-19 के लिए प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय दर 96.8 फीसदी के मुकाबले 98.24 फीसदी है। राज्य ने कोरोना के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
डॉ. सौंदराराजन ने सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्टाफ, पुलिस कर्मियों, पत्रकारों और अन्य कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को सलाम किया जिन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में आगे आकर अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान सभी गतिविधियां बाधित रहने के कारण 52 हजार करोड़ रुपए की राजस्व हानि हुई है। राजस्व में कमी के बावजूद, राज्य सरकार ने गरीबों के लाभ के लिए अपनी सभी कल्याणकारी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जारी रखा।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
image