Friday, Apr 26 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल 05 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने सैनिकों के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो लोगों को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है।
अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के दुगालखोला निवासी श्रीमती राजुल नागर की ओर से विगत 23 जनवरी को एक तहरीर देकर ऑनलाइन ठगी के मामले में शिकायत दर्ज करायी गयी। वादी की ओर से आरोप लगाया गया कि ओएलएक्स पर स्कूटी खरीदने के नाम पर ठगों ने उससे 19200 रुपये ठग लिये और स्कूटी की डिलीवरी नहीं की।
यह भी आरोप लगाया गया कि सैनिकों के नाम पर झांसा देकर उसके साथ ठगी को अंजाम दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने अल्मोड़ा कोतवाली में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अपराधियों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने साइबर पुलिस की मदद भी ली। पुलिस को दोनों अपराधियों की लोकेशन राजस्थान के भरतपुर में मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम को भरतपुर के लिये रवाना किया गया।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उन्हें अल्मोड़ा लेकर आ गयी। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के बाद दोनों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया। पुलिस ने आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल पुत्र सुल्तान सिंह निवासी हैवतका थाना गोपलागढ़ जिला भरतपुर और तौफीक पुत्र लियाकत निासी कठौल थाना पहाड़ी जिला भरतपुर शामिल हैं। आरोपी फर्जी एकाउंट बनाकर ठगी को अजांम देते हैं।
पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी अभी तक सैनिकों के नाम पर कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं। यह भी पता चला है आरोपी लोगों को झांसे में लेने के लिये अपने को सैनिक बताते हैं और स्थानांतरण के चलते वाहन को सस्ते में बेच रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों से दस नये सीलबंद सिम, एक चालू सिम और मोबाइल समेत 19200 रुपये भी बरामद किये हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अभी तक कितने लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image