Friday, Apr 19 2024 | Time 20:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में सेक्स रैकेट मामले में पांच और गिरफ्तार

भुवनेश्वर 07 फरवरी (वार्ता) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के पलासपल्ली इलाके में स्थित ऑल ओडिशा आर्थोपेडिक विकलांग कल्याण एसोसिएशन केंद्र में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट के संबंध में पुलिस ने रविवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही पुलिस की ओर से इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। इससे पहले पुलिस ने उक्त सेंटर की एक महिला प्रशिक्षक और प्रशिक्षण केंद्र के महासचिव एस सी बेहरा को गिरफ्तार किया था।
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी पांचों आरोपियों को सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। इन गिरफ्तार लोगों में जिला सामाजिक कल्याण कार्यालय का एक क्लर्क, प्रशिक्षण केंद्र के दो कर्मचारी, भुवनेश्वर का एक दलाल और कटक की एक महिला शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच के लिए पुलिस पहले महासचिव को और बाद में अन्य को रिमांड पर लेगी। पुलिस इस सेक्स रैकेट के काम करने के तरीकों तथा इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के खुलासा करने की कोशिश में जुटी हुयी है।
यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब केंद्र की एक पूर्व कर्मचारी ने सेंटर के महासचिव पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया और साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया।
दिव्यांगजनों के लिए राज्य आयोग ने 25 जनवरी को इस घटना का संज्ञान लेने के बाद जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में लोगों की गिरफ्तारियां शुरू की।
संजय,जतिन
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 7:43 PM

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में शुक्रवार को लोकसभा की 39 सीटों के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक कुल 6.23 करोड़ मतदाताओं में से 63.20 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image