Friday, Mar 29 2024 | Time 06:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कुम्भ को भव्य बनाने की जोरशोर से तैंयारी

हरिद्वार/देहरादून, 10 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में शुरू होने वाले कुम्भ मेले को दिव्य, भव्य, कोविड से सुरक्षित बनाने और श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए सम्बन्धित अधिकारियों ने पूरा दम खम से लगे हुए है।
अपर मेलाधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र ने बुधवार को सीसीआर स्थित मेला नियंत्रण भवन में मेले के विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में बिजली, पानी, शौचालय एवं साफ सफाई के व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुंभ में लगने वाले टेंट में भी उपलब्ध व्यवस्था की निगरानी कर हर दिन की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
श्री मिश्र ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए व्यवस्था में कतई कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। जो कमियां हो उनको तत्काल संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दूर कराएं।
बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट अजय वीर, योगेश मेहरा, मायादत्त जोशी, प्रेमलाल के अलावा अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image