Friday, Apr 19 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक सरकार ने आंगनवाडी केन्द्रों को खोलने के आदेश दिए

बेंगलुरु, 10 फरवरी (वार्ता) कनार्टक में लगभग 10 महीने के अंतराल के बाद बुधवार को सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने पूरे राज्य के आंगनवाडी केन्द्रों को खोलने के आदेश दिए।
विभाग ने आज यहां जारी परिपत्र में जिला प्रशासन और विभाग के उप निदेशक ने अभिभावकों की सहमति सहित 16 एसओपी बिन्दुओं के साथ आंगनवाड़ियों को फिर से खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। उन्होेंने कहा कि केन्द्र में तीन से छह साल के बीच के बच्चों को आने की अनुमति दी जानी चाहिए और इनका समय सुबह नौ बजे से अपराह्न 12 बजे तक ही है।
परिपत्र में बताया गया कि एक बार में केवल पांच बच्चों को आने की अनुमति होगी और आंगवाडी में सभी बच्चों के आने के लिए एक निश्चित कार्यक्रम बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाने, अन्य गतिविधियां कराने के लिए केवल उन कर्मचारियों को आने की अनुमति दी जाएगी जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होगी और मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है।
.
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image