Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना सक्रिय मामले घट कर 4275

चेन्नई 13 फरवरी (वार्ता) तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 10 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या घटकर शनिवार को 4,275 रह गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 477 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,44,650 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 482 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,27,962 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.02 फीसदी हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,413 हो गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु अब पांचवें स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र के बाद इसका दूसरा स्थान है।
संजय टंडन
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image