Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चमोली त्रासदी के बाद किये गये 57 पोस्टमार्टम

चमोली/देहरादून, 15 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की त्रासदी के बाद अभी तक 56 डीएनए सैंपलिंग तथा 57 पोस्टमार्टम किये गये हैं जबकि प्रभावित क्षेत्र के रिंगी, रेगड़ी, सुराई योथ और रैनी चकलाता में पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं।
यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने आईआरएस कैंप कार्यालय में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया एवं संबंधित अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने प्रभावित क्षत्रों में राहत एवं घटनास्थलों पर युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे बचाव अभियान को लेकर क्रमवार संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने रैणी क्षेत्र में बचाव अभियान की जानकारी लेते हुए, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के टीम को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। आवश्यकता पड़ने पर मशीनों की संख्या बढ़ाने को कहा।
श्री रमन ने तपोवन क्षेत्र में बचाव अभियान की समीक्षा के दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एनटीपीसी, आर्मी, पुलिस एवं जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तपोवन में बैराज साइट, इंटेक्ट एडिट टनल पर उपकरण के सहयोग से कीचड़ हटाने और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया।
चमोली पुलिस एवं राजस्व विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक 54 मानव शव एवं 22 मानव अंग बरामद किए गए जिनमें से 28 मानव शव तथा एक मानव अंग की पहचान हुई है।
राजस्व विभाग समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रभावित परिवारों को गृह अनुदान सहायता राशि वितरण कार्य जारी है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सात चिकित्सक दलों ने आज 1295 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अभी तक 56 डीएनए सैंपलिंग तथा 57 पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी है जबकि प्रभावित क्षेत्र के रिंगी, रेगड़ी, सुराई योथ और रैनी चकलाता में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं।
बीआरओ के समीक्षा के दौरान रैणी में बेलीब्रीज़ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी पुलिस नीरू गर्ग, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, डीसी एनडीआरएफ आदित्य प्रताप सिंह, एसडीआरएफ अजय भट्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह, जीएम एनटीपीसी आर पी अहिरवार, सहायक सेनानी एस एस बुटोला, चीफ मैनेजर एचसीसी सी एस गुप्ता, एजीएम एनटीपीसी आर एन सहाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सं, यामिनी
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

23 Apr 2024 | 9:15 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गैर-राजनीतिक हस्तियों और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला।

see more..
लोकसभा चुनाव में कोई मोदी लहर नहीं है: सिद्दारमैया

लोकसभा चुनाव में कोई मोदी लहर नहीं है: सिद्दारमैया

23 Apr 2024 | 9:10 PM

बेंगलुरु, 23 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंगलवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव में कोई मोदी नहीं है, यदि कोई लहर है, तो वह कांग्रेस की ‘गारंटी लहर’ है।

see more..
image